सिन्धी साहित्य समिति- बीकानेर ने मनाया होली मिलन समारोह

सिन्धी साहित्य समिति- बीकानेर ने मनाया होली मिलन समारोह

बीकानेर,सिन्धी साहित्य समिति  अध्यक्ष श्री हेमन्त गौरवानी द्वारा शुक्रवार दिनांक 18.3.22 को शाम  7 बजे सिन्धी धर्मशाला साधु वासवानी सेंटर रथखाना बीकानेर  में होली मिलन समारोह रखा गया ।  संयोजक हसानन्द मंगवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया । कमलेश सत्यानी व किशोर मोतियानी मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।   
अनिल डेम्बला के अनुसार  होली के उपलक्ष्य में लघु सांस्कतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी सदस्य ने  गीत,भजन,कविता पाठ, गजल शायरी आदि की प्रस्तुति दी । 
 

विजय एलानी व मान सिंह मामनानी ने सदस्यों से आगामी गतिविधियों, योजनाओं के लिए अपने सुझाव ,विचार मांगे।

 किशन सदारनगाणी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  राजू मोटवानी, हरीश चंदानी सतीश रिझवानी बाबू चंदानी  ने विशेष सहयोग दिया।