सिन्धु महिला सर्किल के स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
कोटा 27 फरवरी। सिन्धु महिला सर्किल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 27 फरवरी रविवार को गुमानपुरा स्थित श्री आनंदपुर दरबार में सिन्धु महिला सर्किल,सिन्धु सोशल सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल की ओर से निशुल्क मधुमेह जांच, फिजियोथेरेपी परामर्श एवं दंत रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 445 ने जाँच करवाई ।
शिविर के प्रारम्भ में श्री आनंदपुर दरबार ,कोटा के प्रमुख दादा ने सभी चिकित्सा विशेषज्ञों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सिन्धु महिला सर्किल की सलाहकार भागवंती खूबचंदानी, संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्षा नीरी भावनानी,सचिव अश्वनी कृपलानी, सांस्कृतिक सचिव रचना ग्वालानी, कोषाध्यक्ष मीना दयानी, निर्मला आहूजा,सिन्धु सोशल सर्किल के संरक्षक पी एल चावला, अद्यक्ष के एल ग्वालानी, सचिव किशन रतनानी,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोतवानी , निर्वाचित अद्यक्ष बी एल साधवानी ,संस्थापक सचिव गोपाल सपरा,पूर्व संरक्षक प्रेम भाटिया, सलाहकार रमेश आहूजा, राज ठाकुर, सदस्य सी पी भावनानी, मनोहर दयानी आदि उपस्थित थे ।
शिविर में रामचंदानी डायबिटिक केअर एंड रिसर्च सेंटर,इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की पुरुष व महिला शाखा के डॉ हर्ष एम राजदीप,डॉ रितु एच राजदीप,डॉ कविता वर्मा ,डॉ पलक अग्रवाल और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका रावतानी अपनी सेवाएं दीं