योगा दिवस पर सर्किल भवन में विशेष कार्यक्रम

कोटा 20 जून । सिन्धु सोशल सर्किल ,सिन्धु महिला सर्किल और भारतीय योग संस्थान दादाबाड़ी की तरफ से सर्किल भवन पर आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग की विभिन्न क्रियाओं के साथ ,ध्यान, भक्ति संगीत की धुनों पर नृत्य हुआ । सर्किल के अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी, सचिव किशन रतनानी, सह सचिव मनोहर दयानी,पूर्व अद्यक्ष और पूर्व पार्षद रमेश आहूजा,सी पी भावनानी, महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्षा नीरी भावनानी, कोषाध्यक्ष मीना दयानी ने भारतीय योग सस्थान दादाबाड़ी की जिला मंत्री अर्चना जैन, क्षेत्रीय प्रधान निर्मला आहूजा,संगठन मंत्री अशोक जैन,कोषाध्यक्ष हरीश गिडवानी और कार्यकारिणी सदस्य आशा आहूजा को सम्मानित किया। निर्मला आहूजा ने विशेष गीत प्रस्तुति दी ,शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से हुई।
साभार:किशन रतनानी
सचिव