सिन्धी लेखन प्रतियोगिता और सिन्धियत जिन्दाबाद पुस्तक का विमोचन

सिन्धी लेखन प्रतियोगिता  और सिन्धियत जिन्दाबाद पुस्तक का विमोचन

कोटा 11 अप्रैल । सिन्धी भाषा सप्ताह के तहत आज सिन्धी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जानकी ठाकुर प्रथम,पूनम रतनानी द्वितीय, हरी प्रकाश पंजवानी तृतीय,राज ठाकुर चतुर्थ, सविता साधवानी और दिव्या सहजवानी पांचवे स्थान पर रहे, विजेताओं को  बंसीलाल साधवानी और राज ठाकुर ने सम्मानित किया।
सिन्धी भाषा दिवस पर  एक किताब  सिन्धियत जिन्दाबाद  का विमोचन  भी अतिथियों ने किया जिसके लेखक  ठाणे के भोजराज खेमानी हैं ।

साभार-किशन रतनानी