स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुये वीरों को याद करना ही देशभक्ति - वाधवाणी

हेमू कालाणी के 79वेें बलिदान दिवस पर राज्यभर में 169 कार्यक्रमों से देशभक्ति का जज्बा
राजस्थान,29 जनवरी - मातृभूमि की बलिवेदी पर शीश चढाने वाले क्रांतिकारी को याद करना सच्ची श्रृद्धांजलि है। ऐसे बलिदानी महापुरूषों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, ऐसे विचार स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुये हेमू कालाणी के 79वें बलिदान दिवस भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहे।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राज्य में 28 जिलों की नगर व तहसील ईकाईयों की ओर से 179 स्थानों पर शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर देश भक्ति कार्यक्रम, ऑनलाइन संगोष्ठियां, रंगभरो प्रतियोगिता व दीपदान के आयोजन स्थानीय पूज्य सिन्धी पंचायत व धार्मिक संगठनों के सहयोग से किये गये। इसी दिन क्रांतिकारी रास बिहारी बॉस की पुण्य तिथि पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये।
कार्यक्रमों में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम, स्वामी स्वरूपदास, महंत, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, महंत हनुमानाराम, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम,महंत श्यामदास, बालकधाम, किशनगढ के साथ अन्य संतो ने आर्शीवाद देते हुये भारतीय सिन्धु सभा की ओर से निरंतर किये गये कार्यक्रमों से युवा पीढी को संस्कारवान बनाने व सिन्धु संस्कृति से जोडने की सफल कार्य किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने सभा की ओर से एनसीआरईटी को पत्र लिखकर मांग की गई है कि शहीद हेमू कालाणी का जीवन परिचय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठयक्रम में जोड़कर पढाया जाये जिससे युवा पीढी प्रेरणा ले सके। साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी मांग की गई है कि हेमू कालाणी के क्रांतिकारी जीवन पर एक वृत चित्र बनवाकर दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाये।
प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी को मात्र 19 वर्ष की आयु में 21 जनवरी 1943 को फासी दी गई और यह पूरे देश के लिए प्रेरणा का प्रसंग है कि बाल्यकाल से ही मातृभूमि की सेवा करने का जज्बा था और देश को आजाद कराने के लिये अपनी जान भी न्यौछावर कर दी।
प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि युवा व मातृशक्ति को जोडकर आयोजित इन कार्यक्रमों में बाल संस्कार शिविरों व सर्टीफिकेट कोर्स में तैयार हुये विद्यार्थियों की भी प्रस्तुतियां सराहनीय रही व हेमू कालाणी के चित्र पर आयोजित रंगभरो प्रतियोगिता में भी भाग लिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. केलाश शिवलाणी, नवलकिशोर गुरनाणी, घनश्याम हरवाणी,गिरधारी ज्ञानाणी, दीेपेश सामनाणी, मोहनलाल आलवाणी, महेश टेकचंदाणी, घनश्याम मेंघवाणी, वीरूमल पुरसवाणी, वासदेव टेकवाणी, मनीष गुवालाणी, मूलचंद बसंताणी, प्रकाश फुलवाणी, हीरालाल तोलाणी, टीकम पारवाणी, वासदेव बसराणी, प्रताप कटेहरा, राधाकिशन शिवलाणी, महिला ईकाई से वंदना वजीराणी, कोकिला बेन, श्रीमति शोभा बसंताणी, किरन होतवाणी, मंजू लालवाणी व गुलाबराय मीरचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी,नरेन्द्र बसराणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
साभार: ईश्वर मोरवानी,प्रदेश महामंत्री,