सिन्धुपति महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव

सिन्धुपति महिला मण्डल भीलवाडा द्वारा सार्वजनिक फागोत्सव का आयोजन शास्त्री नगर स्थित श्री राम मंदिर A सेक्टर में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया
दिव्या लालवानी ने बताया के फागुन मास के शुभ अवसर पर फागोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण के संग फूलो की होली के साथ साथ डांडिया, घूमर डांस का आयोजन किया गया एवम मारुति महिला मण्डल द्वारा दिल को मोह लेने वाले भजन सावरी सूरत पे मोहन मेरा दिल दीवाना हो गया एवम
ऐसी होली खेली रे कान्हा
आदि कई भजनों की प्रस्तुति की गई । आयोजन में जो भी बालिका या महिला राधा कृष्ण का रूप धर कर आयें उन सभी को सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) भीलवाडा की तरफ से उपहार दिया गया ।अंत मे ठाकुर जी को फलो व ठंडाई का भोग लगाकर भक्तजनों में वितरित किया ।
इस आयोजन में अध्यक्ष मीना लिमानी, भगवती आडवाणी, नेहा लालवानी, ममता लालवानी, आशा लालवानी , कमला आसवानी, पूनम मीरचंदानी, हेमा लालवानी, अंजलि हेमनानी,जया धनकानी,हिना गुरनानी, जया लुधानी, प्रिया लुधानी,, कविता इसरानी, सुनीता गोपलानी आदि महिलाओ