सिन्धी लोक नृत्य - गायन " भगत " का भव्य आयोजन

सिन्धी लोक नृत्य - गायन  " भगत "  का भव्य आयोजन

दिनांक  30 अप्रैल 2022 शनिवार की शाम  को चेटी चण्ड  महोत्सव समिति (सिंधियत)एवं अमरलाल साहब मंडल राजा पार्क जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में  सिन्धी लोक नृत्य - गायन शैली "  भगत " का एक विशाल  आयोजन किया गया जिसमें  अज़मेर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  घनश्याम भगत , दुबई से आए मेहमान कलाकार श्री कमलेश गंगवानी ने अपनी प्रस्तुति दी  साथ ही जयपुर की जानी-मानी कलाकारा रुचिका चंदानी ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम संयोजक हेमंत खटवानी ने‌ बताया ‌कि सभी कलाकारों ने अपने नृत्य और भगत से दर्शकों ‌को मन्त्र मुग्ध कर दिया.  इस आयोजन में  जाने माने रंगमंच कलाकार एवं नाट्य ऩिदेशक श्री दिलीप रामचन्दानी  व प्रसिध्द लेखक साहित्यकार रंगकर्मी श्री रमेश रंगाणी ,

को चेंटी चण्ड महोत्सव समीति  (सिंधियत) की‌ओर‌ से सम्मानित किया गया ।  इस कार्यक्रम में कोटा‌ से आये मुख्य‌ अतिथि श्री भरत खूबचन्दानी ‌,‌दुबई से आये ‌श्री कमलेश गंगवानी,‌श्रीमती नीता जगतानी‌,गिरधारी मनकानी, झामन टेकचंदानी, अमरलाल‌ साहिब मण्डल के अध्यक्ष श्री शंकर‌ आसनानी,सिन्धी कालोनी राजापार्क के अध्यक्ष श्री दिलीप अलवानी, पत्रकार अमर गुरबाणी,टीकम दास खटवानी , रतन ऐलानी को भी सिंधियत संस्था की और से सम्मानित किया । अमर लाल मेंसाहिब मण्डल की और से  इस कार्यक्रम के संयोजक श्री हेमंत खटवानी व चेटीचण्ड महोत्सव समिति (  सिंधियत) के जाने माने कलाकारों श्रीमति पूजा चांदवानी,संतोष मूलवानी ,नरेन्द्र आसूदानी, धर्मेन्द्र मूलवानी,डा. पूनम केसवानी, महेश किशनानी,  वर्षा छतवानी नमीशा खेमनानी, हेमा मलानी, चांदनी ईसरानी,सोनियां मलकानी,निकिता कलवानी, दृष्टि ईसरानी,का भी सम्मान किया गया। जयपुर ,कोटा , दुबई व‌ विभिन्न शहरों से आये श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन वह आकाशवाणी उद्घोषिका श्रीमती पूजा चान्दवानी ने किया । अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री हेमंत खटवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।