पंकज जेसवानी ‘संकट मोचन सेवा सम्मान’ से सम्मानित
अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर देने वाले सुरीली आवाज के धनी गायक श्री पंकज जेसवानी को ‘संकट मोचन सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया. संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु यह सम्मान उन्हें राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 108 फुटा श्री हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. इस कार्यक्रम में महाराज ओम गिरी, महाराज नवल किशोर, कंचन जी महाराज, जयप्रकाश, सतीश, रेणु, राजीव, अजय, मुकुल नाथ समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं.
जादुई सुरों से कर दिया झूमने पर मजबूर
समारोह में गायक पंकज जेसवानी ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. जेसवानी ने भजनों के साथ देशभक्ति के गीत सुनाए. जब उन्होंने स्वरचित भजन ‘जिस देश में संत फकीरों का होता आदर सम्मान हो’ सुनाया, तो सभागार में सभी लोग झूम उठे.