शहीद कभी मरते नही वे सदैव अमर रहते हैं

शहीद कभी मरते नही वे सदैव अमर रहते हैं

विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी,एक्स-कारपोरल श्याम सुंदर आहूजा ने जताया शोक

देश के रक्षा प्रमुख (cds) बिपिन रावत व 13 अन्य लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत का पत्नी सहित 13 लोगों की मौत होने की हृदय विदारक घटना से   सारा  देश शोक संतप्त है  | 

सिंधी समाज के विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी, भारतीय वायु सेना (से.नि.) ने अपने शोक संदेश में कहा की " माननीय जनरल बिपिन रावत जी, चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़, की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. भारत माता ने अपना अनमोल लाल खो दिया है. ईश्वर दुर्घटनाग्रस्त दिव्यात्माओं  को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अपर दुख सहने की शक्ति दें. शत शत नमन. ओम् शान्ति"
भारतीय वायु सेना के एक्स-कारपोरल श्री श्याम सुंदर आहूजा ने एक शोक सन्देश में कहा "अत्यंत ह्रदयविदारक व दुःखद! भारतीय सेनाओं के इतिहास में सबसे अपूरणीय क्षति। हमारे सर्वश्रेष्ठ सूरमाओं को याद करके हर भारतीय आज ह्रदय से दुखी है। पर शहीद कभी मरते नही वे सदैव अमर रहते हैं।बीकानेर के सभी सैनिको, भूतपूर्व सैनिकों, सिंधी समाज सहित सभी समाज के लोगो की ओर से इन जांबाजों को हमारा अंतिम सैल्यूट!

 शहीदों की चिताओं पर 
लगेंगे  हर  बरस  मेले   
 वतन पे मिटने वालों का
 यही बाकी निशाँ होगा