10 अप्रैल सिन्धी भाषा दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

10 अप्रैल सिन्धी भाषा दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

बीकानेर-सिन्धी भाषा दिवस पर बीकानेर सहित राज्य भर में अनेक कार्यक्रमो व गोष्ठियों का आयोजन होगा।भारतीय सिन्धु सभा के श्री श्याम आहूजा जी बताया कि  10 अप्रैल रविवार को झूलेलाल मन्दिर पवनपुरी।में  संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न वक्ता भाग लेंगे। 
किशन सदारंगानी ने बताया कि सिन्धी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर बिग बी कॉमर्स क्लास के विजय धिराणी  की तरफ से हेमू कालाणी रंग भरो प्रतियोगिता व लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, भारती ग्वालानी व कांता हेमनानी के द्वारा विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
 टीकम पारवानी व मान सिंह मामनानी के अनुसार दिवस के अवसर पर सिंधुसभा कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सिन्धी  भाषा  दिवस के कार्यक्रम में सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री कमलेश सत्यानी मुख्य अतिथि होंगे  हसानन्द मंगवानी व लक्ष्मण किशनानी ने सभी से अनुरोध किया हैं  कल 10 बजे कार्यक्रम  में अधिकाधिक सहभागिता निभाये।