सिन्धु सोशल सर्किल के 34 वें स्थापना दिवस और मानवाधिकार दिवस पर संवाद
कोटा 10 दिसम्बर । सिन्धु सोशल सर्किल कोटा के 34वें स्थापना दिवस से सामाजिक सेवा से जुड़े कई कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज मानवाधिकार दिवस पर श्री कारणीनगर विकास समिति के श्रद्धा में संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सर्किल के सचिव किशन रतनानी ने बताया कि यह कार्यक्रम नैनानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से समाजसेवी दादा निहचलदास नैनानी की स्मृति में किया गया जिसमें डॉ हर्ष राजदीप,प्रभारी, फिजियोथेरेपी विभाग,कोटा मेडिकल कॉलेज, पी डी सिन्धु राज ठाकुर और करणी नगर विकास समिति के सांयोजक प्रवीण भंडारी ने अपने विचार रखे ।अद्यक्षता डी एन नैनानी ने की ।
कार्यक्रम में सर्किल संरक्षक पी एल चावला, अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी, पूर्व संरक्षक प्रेम भाटिया, पूर्व पार्षद व जी एम ए के सचिव रमेश आहूजा,सिन्धु चिकित्सालय के अद्यक्ष अशोक झमटानी , पूर्व अद्यक्ष विमल परियानी, विनोद अजवानी,सिन्धु महिला सर्किल की पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी,सलाहकार भागवंती खूबचंदानी, जानकी ठाकुर, सचिव नीतू वनवानी, रचना ग्वालानी आदि उपस्थित थे।
नैनानी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धा के सभी आवासियों को गर्म इनर भेंट किया गया ।