हेमू कलानी की शहादत पर हुई ऑनलाइन रंग भरो प्रतियोगिता
अजमेर, भारतीय सिंधु सभा की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 79वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर रंग भरो प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें स्वामी सर्वानंद विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी ने बताया कि मात्र 19 वर्ष की आयु में हेमु कालानी को ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी की सजा दी गई थी उनका बलिदान देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है समाज के युवाओं को इस प्रकार के पराक्रमी देशभक्तों के बारे में जानकारी देने के लिए ही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है विजेताओं को भारतीय सिंधु सभा द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा । शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस 21 जनवरी पर ऑनलाइन देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी यह जानकारी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थनी ने दी सभा के महेश टेकचंदानी, मनीष ग्वालानी, रुकमणी वतमानी आदि सभी का सहयोग रहा