संघर्ष व त्याग बिना लक्ष्य प्राप्त नहीं होते
महापराक्रमी सिंधुपति सम्राट महाराजा दा॒हिरसेन की 1311वे बलिदान दिवस अनेक कार्यक्रम संपन्नल
नॄत्य निर्देशिका हर्षा उत्तमचंदानी को भी स्मॄति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया
ब्यावर:- त्याग एवं संघर्ष के बिना जीवन में कभी भी उच्चतर लक्ष्य प्राप्त नहीं किए जा सकते जब तक मन में त्याग की भावना सच्चाई के साथ नहीं होगी तब तक आगे नहीं बढ़ सकते ।
उक्त विचार राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व पूज्य सिंधी सेंट्रल समाज ब्यावर के संयुक्त तत्वाधान में सत्य सनातन धर्म व देश की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित सर्वस्व न्योछावर करने वाले महाराजा दा॒हिरसेन की 1311 वीं पुण्यतिथि पर नमन करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण दास गुरनानी ने व्यक्त किए।
श्री गुरनानी ने कहा कि हमें महापराक्रमी राजा दा॒हिरसेन से त्याग करने की प्रेरणा लेनी चाहिए चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवू जय श्री झूलेलाल ,महाराजा दा॒हिरसेन, सिन्ध के नक्शे पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाराजा दा॒हिरसेन की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सानिया खूबानी मैं उनके परिवार महारानी लाडी बाई पुत्री सूर्यकुमारी व परमल देवी की वीर गाथा का भी वर्णन किया । रश्मि लालवानी ने 'याद अचनि उन्हनि जूं कुर्बानियूं' कविता पाठ कर पूरे परिवार द्वारा रक्षा हित किए गए कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में हनी तिलोकानी ने हा मां सिंधी आहियां गीत प्रस्तुत किया व आंधी आ में जोत जगा॒इण वारा सिन्धी गीत पर हनी तिलोकानी, लक्षिता गुरबानी ,हिमांशी आसवानी व हिमांशी टिलानी तथा सिंधी अबा॒णी बोली गीत पर रिमझिम खुबानी, सिल्की तिलोकानी व राशि खत्री ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
रंग भरो प्रतियोगिता में मुस्कान तिलोकानी ने प्रथम स्थान, निकिता कीर्तानी ने द्वितीय स्थान व कनिष्का रीझवानी द्वारा तॄतीय स्थान प्राप्त करने पर मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया
मुख्य अतिथि को स्मॿति चिन्ह व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। धन्यवाद- आभार सिंधी सेंट्रल समाज संरक्षक हरिकिशन तिलोकानी ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक कमल सुंदर चचलानी ने किया, कार्यक्रम में हरगुन लालवानी हशमत राय गोकलानी ,वासुदेव खुबानी, भारती उतवानी, अंजलि करमचंदानी,वर्षा दुलानी, नीता, देवनदास फतनानी, मीना उपस्थित थे।गुरनानी, विनीता बदलानी, लता कोटवानी, भावेश गंगवानी भावेश महेश राजवानी, सुरेश, कशिश आसवानी सहित समाज जन