महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने नव प्रवेशार्थियों को शुभ आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने नव प्रवेशार्थियों को शुभ आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय में नव प्रवेशार्थियों का किया भव्य स्वागत

भीलवाड़ा। हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय भीलवाड़ा में डीएलएड सत्र 2021-22 के नव प्रवेशार्थियों का द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।  प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन की अध्यक्षता, संत मयाराम, बनवारी लाल शास्त्री, अंबालाल नानकानी, सचिव ईश्वर लाल आसनानी, हीरालाल गुरनानी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें समूह नृत्य सुश्री पलक एवं साथी तथा सुश्री प्रीति व साथी ने प्रस्तुत किया जिससे विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बहुत सराहा। इसी प्रकार एकल गीत मोहित जोशी, सुश्री प्रीति तथा कविता आदित्य ने प्रस्तुत किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने नव प्रवेशार्थियों को शुभ आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संत मयाराम, गुलाब मीरचंदानी, बनवारी शास्त्री, ईश्वरलाल आसनानी एवं प्राचार्य कैलाश तिवारी ने संबोधित किया। नव प्रवेशार्थियों को तिलक, गुड़-धनिया देकर हरी शेवा धाम के दुपट्टे पहनाए गए। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल शर्मा एवं शालिनी लड्डा द्वारा किया गया। द्वित्तीय वर्ष के छात्रों द्वारा सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया गया