हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम में तुलसी पूजन सम्पन्न

हरि शेवा धाम उदासीन  आश्रम में तुलसी पूजन सम्पन्न

भीलवाड़ा। श्री हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान में आज शनिवार को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में  तुलसी पूजन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्वामी जी ने बताया की 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन की प्रथा आज ही के दिन 23 वर्ष पूर्व 1998 में उन्हीं के द्वारा प्रारम्भ की गयी थी । हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है तथा तुलसी को माता का रूप मानकर उनकी पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है ।ऐसी मान्यता है कि जहां तुलसी फलती है उस घर में रहने वालों पर कोई संकट नहीं आते। स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद में तुलसी के अनेक गुणों का व्याख्यान है , इसे केवल एक पौधा ही नही है बल्कि धरा के लिए वरदान माना गया है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती है। इस अवसर पर आश्रम के सचिव हेमंत वच्छानी, रोमा नोतानी, रमेश आहूजा, संघ के चाँदमल सोमानी, संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, जगतराम, मेघराज व अनेक भक्त उपस्थित थे। तुलसी पूजन आश्रम के पंडित सत्यनारायण शर्मा व मनमोहन शर्मा द्वारा करवाई गयी।
साभार:पंकज आडवाणी,भीलवाड़ा राजस्थान