इतिहास संकलन समिति के फ़ागमोहत्सव में किशन सदारंगानी ने किया ई बुलेटिन का लोकार्पण

बीकानेर धनीनाथ मठ मंदिर के पवित्र प्रांगण में *राती घाटी समिति ( इतिहास संकलन समिति ) द्वारा आज *फागोत्सव* का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि *बीकानेर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री जेठानन्द जी थे।* कार्यक्रम मे जानकी नारायण श्री माली जी के ओजस्वी उद्धबोधन के साथ मुख्य आकर्षण रहें विधायक जेठानन्द जी द्वारा गाये दो मधुर फाग गीत जिन्होंने पूरे वातावरण को होलीमय कर दिया।
इस अवसर पर मंचासीन जानकी नारायण श्रीमाली, अशोक शर्मा, विधायक जेठानंद जी व श्री किशन सदारंगानी द्वारा *"ई बुलेटिन "* का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर शक्ति प्रसन्न बीठूने अपने विचार रखे। भारतीय सिंधु सभा बीकानेर के प्रतिनिधियों के रूप में अनिल डेम्बला ने सहभगिता की तथा संरक्षक श्याम आहूजा वर्चुयली कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन मोदी ने व धन्यवाद ज्ञापित गोविन्द नारायण श्री माली ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर के सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में सहभागिता की।