28 मई से होगा सिंधी बाल संस्कार शिविर आरम्भ

28 मई से होगा सिंधी बाल संस्कार शिविर आरम्भ

               सिंधी बाल संस्कार शिविर

          भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर की ओर से प्रथम सिंधी बाल संस्कार शिविर अमर लाल मंदिर रथखाना कॉलोनी में दिनांक 28 मई 2023 रविवार से आरम्भ किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा। इस शिविर में शिक्षिका नीता सामनानी, शिक्षक अनिल डेम्बला, पवन खत्री, सुरेश केसवानी अपनी सेवाएं देंगे।  साथ ही युवा कार्यकर्त्ता गिरधर गौरवानी व हेमंत मूलचंदानी का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। महानगर अध्यक्ष श्री किसन सदारंगानी व रथखाना कॉलोनी अध्यक्ष श्री राजेश केसवानी ने बताया किया कि शिविर कि अवधि सात दिवस रहेगी ।
               दूसरा शिविर मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में किशोर मोतियानी व हंसराज मूलचंदानी के नेतृत्व में लगाया जाएगा। संभाग संरक्षक श्याम आहूजा व संभाग प्रभारी व सहसंभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी व हासानंद मंघवानी ने बताया कि निकट भविष्य मे  दो शिविर धोबी तलाई व पवनपुरी में भी लगाये जाएगें। प्रदेश प्रतिनिधि टीकम पारवानी ने बताया की शिविर में सिन्धी लेखन भी सिखाया जाएगा। शिविर में यशोदा पारवानी,भारती गवालानी,कान्ता हेमनानी,पितांबर सोनी व दिलीप मनसुखानी भी अपनी सेवाएं देंगे।