महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने दिया जागरूकता का परिचय

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने दिया  जागरूकता का परिचय

भारत सरकार के कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं सुरक्षा के निमित्त चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम में त्वरित  सहभागिता निभाते हुए  प्रथम दिन ही महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बूस्टर डोज लगवाया।
इससे पूर्व भी दोनों टीकाकरण के डोज  भी स्वामी जी ने  जागरूकता का परिचय देते हुए तुरंत ही लगवा लिये थे ।
आज दिनांक 10/1/2022 को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय , भीलवाड़ा में कोरोना महामारी ऑमिक्रान का तीसरा  प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज़ लगवाया । तथा सभी से अपील की है की  जो भी पात्रता रखते हैं , बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाएँ, टीकाकरण के कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं एवं उदासीनता नहीं रखें।

साभार:पंकज आडवाणी,भीलवाड़ा