दो दिवसीय सिन्धु डांडिया संपन्न
कोटा 23 अक्टूबर । सिन्धु सोशल सर्किल द्वारा सिन्धु महिला सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल के सहयोग से फाइव फ्लावर्स के गार्डन में आयोजित दो दिवसीय सिन्धु डांडिया होजमालो 2023 में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की यह विशेषता है कि वह सबको जोड़ती है।
अद्यक्ष राज ठाकुर और सचिव शमशेर परमानी ने बताया कि सिन्धु यूथ सर्किल और सिन्धु महिला सर्किल ने डांडिया में विशेष प्रस्तुति दी ।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक झमटानी ने बताया कि सिन्धी संस्कृति से जुड़े लोक गीतों पर डांडिया प्रमुख आकर्षण रहा।
संरक्षक मुरलीधर अलरेजा ने बताया कि दोनों दिन लक्की ड्रा पुरुस्कार दिए गए ।
संयोजक प्रकाश वीर नाथानी ने बताया कि पहले दिन जयपुर से सिन्धी गायिका मुस्कान कोटवानी ने विशेष प्रस्तुति दी। सलाहकार किशन रतनानी ने बताया कि डांडिया में दोनों दिन बेस्ट कपल,बेस्ट मेल,बेस्ट फीमेल, बेस्ट चाइल्ड मेल व बेस्ट चाइल्ड फीमेल ,बेस्ट डांडिया ड्रेस के कुल 75 पुरुस्कार दिए गए। दोनों दिन छह साल से छोटे सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिए गए।
दूसरे दिन कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा,कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चैयरमेन राजेश बिरला के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । संचालन किशन रतनानी और प्रकाश वीर नाथानी ने किया जिसके लिए सर्किल के ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
वेन्यू पार्टनर राजकुमार भाटिया,सुनीता भाटिया,गिरीश भाटिया,सन्नी भाटिया , नेहा और अमीषा भाटिया को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सिन्धु महिला सर्किल की अद्यक्ष रेणु चंचलानी, सचिव नीना नाथानी, सिन्धु यूथ सर्किल के अद्यक्ष दीपक राजानी और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।