झूलेलाल मंदिर में लगा बाल संस्कार शिविर

झूलेलाल मंदिर में लगा बाल संस्कार शिविर

अजमेर, श्री झूलेलाल सेवा मंडली एवम भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बाल संस्कार शिविर झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया । 
श्री झूलेलाल महिमा पर सावो आर्तवार की जानकारी मशहूर कलाकार घनश्याम भगत ने देते हुए कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि देश दुनिया से करोना संक्रमण समाप्त होकर सभी स्वस्थ रहें । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एम.टी. वाधवानी ने स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बच्चों से अपने घर विद्यालय व आसपास में सफाई के लिए प्रेरणा दी ।


 
साप्ताहिक सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ मशहूर कलाकार घनश्याम भगत, वरिष्ठ समाजसेवी एम.टी.वाधवानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी सभा के अध्यक्ष किशन केवलाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति की समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। 

इस अवसर पर योग के माध्यम से अलग-अलग स्वस्थ्य रहने की  योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने क्रियाएं सिखाकर योग से लोगो को जोड़ने की प्रेरणा दी गई । वरिष्ठ शिक्षिका मंजू लालवानी, ज्ञानी मोटवानी, पुरुषोत्तम जगवानी द्वारा सिंधी संतो महात्माओं एवं त्योहारों के बारे में जानकारी दी गई एवं शिक्षण कराया गया । उसके बाद ईश्वरदास जेसवानी, जयप्रकाश मंघाणी, शंकर टिलवानी ने सिंधी ज्ञान वर्धक बातो का प्रशिक्षण दिया । यह निशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में आयोजित होता है