धूमधाम से संपन्न हुआ पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत का दीपावली मिलन समारोह

धूमधाम से संपन्न हुआ पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत का  दीपावली मिलन समारोह

जयपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा दिनाक 13/11/21/ को दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह सिन्धु सागर भवन प्रताप नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में  सिंधीसमाज की विभुतियों का भी सम्मान किया गया। 
 अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खेतानी ने बताया कि कार्यक्रम  का शुभारम्भ अतिथिगण   द्वारा भगवान झूलेलाल जी की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम  किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी की गरिमामई उपस्थिति हुई। उनके आव्हान में सिन्धी समाज के इतिहास के बारे बताया कि हर सिन्धु वासी की यह हार्दिक इच्छा है। कि सिंध प्रांत भारत का  अभिन्न अंग बने। जिसके लिए हर सिंधु वासी दृढ़ संकल्पित है।
कार्यक्रम में सिन्धी गायक मंघाराम भिरयानी के द्वारा सिन्धीयत पर सिन्धी गीत गा कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहोल को सरोबर कर दिया,निकिता कोका लालवानी सिंधी गायिका ने भी दमा दम मस्त कलंदर गीत से सब उपस्थित श्रोताओं को सिंधु जन  झूमने लगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानदेव आहूजा पूर्व विधायक के द्वारा की गई
महासचिव विनय वंसदानी ने बताया कि कार्यक्रम में सिंधु विभूतियों के सम्मान के अंतर्गत  सिंधु आदर्श पंचायत, सिंधु समाजसेवा क्षेत्र में सिंधु स्वर्ण रत्न श्री चंदीराम राघानी, उद्योग क्षेत्र से सिन्धु उद्योग रत्न श्री प्रेम साजनानी,एवम श्रीमती छाया साजनानी, चिकित्सा के क्षेत्र से सिंधु चिकित्सा रत्न डॉक्टर प्रकाश चांदवानी, सिंधी आदर्श पंचायत का सम्मान पूज्य सिंधी पंचायत संस्थान को दिया गया 
महासचिव सुरेश हंसराजानी एवम कोषाध्यक्ष कमल कुमार वंजानी ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का माला पखर पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जस्टिस जी.आर.मूलचंदानी, परम श्रद्धेय संत गुलराज उधासी, साध्वी तरुणा दीदी, चंदीराम राघानी,जितेंद्र मूलचंदानी, सूरज खत्री,नरेंद्र लखी,मोहन नानकानी, गोविंद रामनानी,  मिर्चूमल लालवानी,जितेंद्र वाधवानी,मनोज आहूजा,गिरधारी मानकानी,जय आहूजा , छबल दास नवलानी, नंद लाल लालवानी ,प्रेम चंद कुंदनानी,वासु टेकवानी, तुलसी संगतानी, हेमंत ठारवानी,दिलीप हरदासानी, दीपक डूलानी,दिलीप परवानी, उत्तम टेकवानी,अर्जुन सचदेव ,संजय चंदीरामानी,शंकर  लाल सचदेव, लाल मोरानी,लक्ष्मण साधनानी,लक्ष्मण पुरुस्वानी,घनश्याम मोहता,रमेश हरदयालानी,विजय वाधवानी,कन्हैया लाल लखवानी,दीपक वरनदानी,नरेंद्र मूलचंदानी, भगवान दास मोटवानी,गुलाब कोरानी,चंद्र प्रकाश लालवानी, राजकुमार मंगनानी, मातृ शक्ति से मीना मूलचंदानी, ऊषा वाधवा, प्रिया ज्ञानानी,अंजली ज्ञानानी,दादी विद्या मोटवानी, पुष्पा खेतानी ज्योति छतवानी, सुनीता हरियानी,आदि गणमान्यों की  उपस्थित रहे।
  
साभार : चंद्र प्रकाश खेतानी, एडवोकेट