ब्यावर वासियों ने मनाया अमर संत कंवर राम साहिब का शाहदत दिवस
ब्यावर, अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का 82वां शहीद दिवस आज 1 नवंबर 2021 सोमवार को स्थानीय संत कंवरराम धर्मशाला में दीपदान एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर रेश्मा पुरस्वानी सोनिया कानजानी, सुहानी वासंदानी रितु टवरानी ने संत जी के जीवन पर आधारित भजन एवं जीवन परिचय दिया!
युवा नरेश रामचंदानी ने निश्चित तिथि पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया आसन दास वासवानी (बाबू भाई) ने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए नित्य प्रतिदिन मंदिर में जाकर ईश वंदना करनी चाहिए झूलेलाल युवा सेवा समिति के दिलीप खत्री ने हम सबको जुड़कर मिलकर समाज के सेवा कार्य में आगे आने का आह्वान किया व यह भी कहा कि जब तक युवा आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक समाज का विकास नहीं होगा युवाओं को समाज के बुजुर्गों के साथ मिलकर के समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना होगा तभी समाज का विकास होगा कार्यक्रम में वर्षा दुलानी, हर्षा उत्तमचंदानी, सुहानी वासंदानी, तमाकीमल जी सामतानी, दिलीप खत्री, प्रकाश, मोनू वाधवानी, नरेश रामचंदानी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कमल सुंदर चचलानी ने किया!