विजय एलानी का सिंधी समाज द्वारा भव्य अभिनंदन

विजय एलानी का सिंधी समाज द्वारा भव्य अभिनंदन

बीकानेर-राजस्थान सरकार द्वारा सिंधी अकादमी जयपुर में श्री विजय एलानी को सदस्य मनोनीत करने पर सिंधी समाज बीकानेर द्वारा सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर, व   बहिराणा मंडली बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में भव्य अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी व खेमचंद मूलचंदानी ने साफा पहनकर विजय एलानी जी का स्वागत किया। अमर लाल मंदिर ट्रस्ट के दीपक आहूजा व ढालू  खेसवानी  ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
प्रेम प्रकाश मंडल की दादी वीणा व सोनू बादलानी  ने विजय जी को झूलेलाल की प्रखर पहनाई। अमर लाल बहिराणा मंडली बीकानेर के फाउंडर मेंबर्स ने एलानी जी को अभिनंदन पत्र दिया।
सिंधु सभा के श्याम अहूजा व टीकम पारवानी ने मनोनीत सदस्य एलानी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्याम मूलचंदानी ,किशोर भारवानी ,ललित तुलसियानी, धर्मेन्दर  बेलानी,  तेज प्रकाश वलिरामणि , हासानंद मंगवानी ,अनिल डेंबला, मानसिंह मामनानी,  हंसराज मूलचंदानी, दिलीप मनसुखानी, चंद्रभान चंदानी, किशोर मोतियानी, पवन देवानी, राजकुमार मूलचंदानी ,मनोज चंदानी, नरेंद्र खत्री ,महादेव बालानी ,प्रकाश तुलसियानी ,अशोक वासवानी ने माला पहनकर स्वागत किया।
मातृशक्ति में सावित्री एलानी, पुष्पा एलानी ,यशोदा परवानी, नंदा चंदानी , कांता वाधवानी, पूनम चंदानी ,भारती गुवलानी , कांता हेमनानी ,बबीता तुलसियानी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट  कर स्वागत किया।
राजस्थान सिंधी अकादमी के मनोनीत सदस्य विजय एलानी ने बताया कि अकादमी की तरफ से सिंधी भाषा व संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जाएंगे व सिंधी समाज की संस्थाओं के कार्यक्रम के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।