जोधपुर.
सिंधी कल्चर सोसायटी, जोधपुर द्वारा आगामी 20 मार्च को "सिंधी नाटकनि में सिन्धियत " विषय पर समीक्षा की जाएगी तथा सिंधी नाटकों प्रस्तुति के दौरान अवलोकन करने के लिए टाउन हॉल में सिंधी नाटकों का मंचन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की योजना अंतर्गत वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी के मार्ग निर्देशन में "आजादी के अमृत महोत्सव " के तहत "शहीद हेमू कॉलोनी " पर अलग ही अंदाज में ऑडियो विसुअल तकनीक की सहायता से नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा तथा सिंधी भाषा और संस्कृति से भरपूर एक और नृत्य नाटिका "सिंधीयत जी खुशबू " की भी प्रस्तुति की जाएगी.
संयोजक महेश संतानी ने बताया कि मुंबई की सिंधु सखा संगम द्वारा जूली तेजवानी के निर्देशन में प्रस्तुत नृत्य नाटिका में विभिन्न रंग होंगे. जिनमें सिंधी संगीत, नृत्य, भगत के माध्यम से सन्देश दिया जाएगा. सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद करमचंदानी ने बताया कि युवा पीढ़ी में रंगमंच एवं भारतीय संस्कृति के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य से छात्रों से वार्तालाप किया जाएगा. आजादी में हुए आंदोलन की जानकारी के साथ-साथ स्वच्छता अभियान तथा महिला सशक्तिकरण के बारे में भी विद्यार्थियों से चर्चा की जाएगी, जिसमें सोसायटी के सचिव विजय भक्तानी के अतिरिक्त शिक्षाविद रमा आसनानी और नृत्य निर्देशिका भगवंती आईदासानी तथा अन्य रंगकर्मी एवं कला प्रेमी छात्र छात्राओं से रूबरू होंगे. इस दौरान शहीद हेमू कालानी के बारे में तथा स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सिंधी संतों की भूमिका विशेषकर स्वामी टेऊँ राम की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी.
साभार: विजय भक्तानी,
सचिव सिंधी कल्चर सोसायटी, जोधपुर