आलोक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा
कोटा ,दादाबाड़ी स्थित स्वामी टेऊराम आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा विद्यालय प्रबंधक प्रमोद गौतम ने बताया कि विज्ञान संकाय में दीक्षांत जोशी ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व गणित विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये व भोतिक विज्ञान 100/97 अंक, केशव सोनी ने 85.60 प्रतिशत अंक, निकिता गुर्जर ने 82 प्रतिशत अंक, आदिल खान ने 81.80 प्रतिशत अंक, दिया सैनी ने 80.40प्रतिशत अंक प्राप्त किये कृषि संकाय में जाग्रति नारंग ने 89 प्रतिशत अंक, मोहित ने 87.60 प्रतिशत अंक, संयोगिता ने 86.40 प्रतिशत अंक, लक्ष्य ने 81.40 प्रतिशत अंक, चित्रांशी ने 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वाणिज्य संकाय में मंदाकनी 88.20 प्रतिशत अंक, भूमिका 82.80 प्रतिशत अंक, नकुल 82.80 प्रतिशत अंक,
राहुल 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
स्वामी टेऊराम आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
विद्यालय निदेशक जय चंचलानी व प्रधानाचार्य, अनीता चंचलानी, शाला सदस्य हितेश मटाई, बरखा माधावत, दीप्ती व अन्य द्वारा सभी उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले विद्याथियो को हार्दिक बधाई देकर उनको शालास्मृति चिन्ह भेट कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया