हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समारोह -भोपाल से लौटे दल का सिंधी समाज द्वारा भव्य स्वागत
बीकानेर,सिंध के अमर सपूत हेमुकालानी जन्म शताब्दी समापन समारोह भोपाल से भाग लेकर लौटे सदस्य श्री मानसिंह मामनानी, दिलीप मनसुखानी, हंसराज मूलचंदानी, टीकम पारवानी का भोपाल से वापसी पर श्री हासानंद मंगवानी के नेतृत्व में दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया।
सिंधु सभा के प्रवक्ता टीकम पारवानी ने बताया कि देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब सिंधी समाज का अब तक का सबसे बड़ा समागम मेला दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर संघ संचालक डॉ मोहन भागवत वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान भी उपस्थित थे।
दल का स्वागत करने वालों में विजय ऐलानी ,किशोर मोतियानी ,देवानंद केशवानी, दौलत प्रेमजानी, मोहन हरवानी, हासानंद मंगवानी, अनिल डेंबला ,चंद्रभान चंदानी, किशन सदारंगानी, मनीष केसवानी, किशोर भारवानी, महेश केसवानी व अनेक युवा मौजूद थे।
दल के सदस्य दिलीप मनसुखानी ,हंसराज मूलचंदानी के अनुसार देश भर के हजारों सिंधी समाज के लोग सिंधु सागर भोपाल में मौजूद थे। यहां मोहन भागवत ने सिंध मतलब हिंद की सार्थकता को परिभाषित किया।
मानसिंह मामनानी ने सीएम शिवराज चौहान द्वारा सिंधी समाज के लिए लागू की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी ।
बीकानेर सिंधी समाज के विजय ऐलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भोपाल के विशाल आयोजन ने सिंधी समाज की एकता को मजबूत किया और भारतीय सिंधु सभा के शीर्ष पदादिकरियो को भोपाल कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित करने पर शुभकामनाएं दी।