दिल्ली में डॉ बालानी डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ

दिल्ली में डॉ बालानी डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ
दिल्ली में डॉ बालानी डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ

उदयपुर की बेटी डॉ प्रिया बालानी ने पांडव नगर ,दिल्ली में  "डॉ. बालानी डेंटल क्लीनिक" नाम से खोला डेंटल क्लिनिक 

दिल्ली ,आम जन तक विश्व स्तरीय डेंटल ट्रीटमेंट की पहुंच के इरादे मन मे संजोये हुए उदयपुर की बेटी डॉ प्रिया बलानी ने पांडव नगर ,दिल्ली स्थित "डॉ. बालानी डेंटल क्लीनिक" का शुभारम्भ अपने आदरणीय डॉक्टर सास ससुर से फीता कटवाकर  किया।
शुभारम्भ के अवसर पर डॉ प्रिया बालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पिछले 14 साल के डेंटल कैरियर में विभिन्न उच्चस्तरीय प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हुए ये महसूस किया कि विश्व स्तरीय डेंटल ट्रीटमेंट महंगा होने के कारण अल्प आय वर्ग का परिवार  अच्छा उपचार कराने में असमर्थ होता जा रहा है,और  ऐसे लोगो की सेवा करने का  सपना  उच्चस्तरीय प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हुए नहीं हो पा  रहा था जिसे सिर्फ  अपना क्लिनिक खोल कर ही किया जा सकता था ।
 क्लिनिक शुभारम्भ पर लगी मरीजो की लंबी कतार
सामाजिक सरोकारों के तहत पूर्व में भी डॉ बालानी पांडव नगर में अपनी सेवाएं देती रही थी पर कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों और लंबे लॉक डाउन में डेंटल उपचार जारी रख पाना असंभव सा हो गया था। और "डॉ बालानी डेंटल क्लिनिक " के पुनः खुलने के समाचार से पूर्व में इलाज कराये हुए पेशेंट्स ने खुशी जाहिर की व लंबे समय से डॉक्टर बालानी से इलाज कराने के इंतेज़ार कर रहे पेशेंट्स भी कंसल्टेंसी के लिए आये।

प्रेरणा देने वालो का जताया आभार 

डॉ बालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने माता पिता -श्रीमती मीना गंजसिंघानी-श्री श्याम गंजसिंघानी से क्लिनिक को पुनः शुरू करने की मिली प्रेरणा और पति डॉ जयंत बालानी के असीम सहयोग व आदरणीय डॉ सास ससुर के आशीर्वाद से ही आमजन तक विश्व स्तरीय उपचार देने का सपना पूरा हो पा रहा है।