108 मीटर लम्बे तिरंगे की विशाल तिरंगा यात्रा सम्पन्न
ये सिर्फ़ रैली नहीं, अपितु राष्ट्र एवं तिरंगे के प्रति सम्मान - महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम
भीलवाड़ा,हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा से आज दिनांक 13/8/2022 शनिवार को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी व अन्य संतों के नेतृत्व में 108 मीटर (356 फ़ीट) लम्बे तिरंगे को लेकर इस विशाल तिरंगा यात्रा ने हरिशेवा उदासीन आश्रम से हरिशेवा सर्कल, रामस्नेही चिकित्सालय होते हुए गोपाल मंदिर, सांगानेरी गेट, द्वारिकाधीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर , बड़ा मंदिर , बावड़ी के बालाजी, नेताजी सुभाष मार्केट से गोल प्याऊ चौराहा, अम्बेडकर सर्कल, झूलेलाल चौक, प्रताप टाकीज वीर सावरकर चौक से होते हुए पुनः हरिशेवा आश्रम पहुँचकर विश्राम में यह तिरंगा यात्रा ने भीलवाड़ा नगर के अनेक स्थानों से होती हुई पुनः हरिशेवा आश्रम में विश्राम लिया। रास्ते में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर संतों व जनता का स्वागत किया एवं सभी ने भारत माता का जयघोष किया। सम्पूर्ण मार्ग में विशाल बैंड के साथ देशभक्ति गीतों को भी बजाया जा रहा था।
कार्यक्रम आरम्भ होने से पहले संतों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत पूजन किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तिरंगा यात्रा राष्ट्र के प्रति सम्मान यात्रा है, इस प्रकार की विशाल तिरंगा रैली को उन्होंने ऐतिहासिक बताते हुए सभी राष्ट्र प्रेमियों को साधुवाद दिया।
आयोजन में अजमेर से महंत स्वरूपदास जी, भीलवाड़ा के जंगजीत महादेव के महंत जमनापुरी, महंत जयराम दास, कामधेनु महाराज मंदिर के संत श्री हरिदास जी महाराज, रपट के बालाजी के महंत आदित्य दास जी, रामधाम के संत राजेश्वरानंद, संत रामेश्वरानंद, हरिशेवा आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, संत इंद्रदेव, संत सिद्धार्थ, संत कुणाल, संत मिहिर, शहर विधायक विट्ठल शंकर जी अवस्थी, बीजेपी जिला अध्यक्ष लादु लाल जी तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी राष्ट्रीय मंत्री भारतीय सिंधु सभा, रवीन्द्र कुमार जाजू चित्तौड़ प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक, चांदमल जी सोमानी विभाग संघचालक, कैलाश जी खोईवाल महानगर संघचालक, मिट्ठू लाल जी स्वर्णकार, सुरेश जी गोयल विश्व हिन्दू परिषद, आजाद जी शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता कैलास सोनी, सनातन सेवा समिति के अशोक जी मूंदड़ा, महेश नवहाल, वनवासी कल्याण आश्रम के श्री जगदीश जी जोशी, भगवान दास नथरानी, वीरूमल पुर्सवानी, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी हरिशेवा संस्कृत शिक्षण प्रक्षिशण विद्यालय के प्राचार्य कैलाश तिवारी, मोहनलाल शर्मा, सचिव हेमंत वच्छानी, ईश्वर आसनानी, अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, हरीश गुरनानी, कन्हैया लाल मोर्यानी, गोपाल नानकानी, राष्ट्र सेविका समिति से रेखा सोनी, विनीता तापड़िया, शकुंतला सोनी, माया भट्ट, वनवासी कल्याण परिषद से मनीषा जाजू , प्रमिला जी आजाद, रेखा जी शर्मा, सहकार भारती की रिंकू जी बाहेती सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में हरिशेवा उदासीन आश्रम के प्रांगण में राष्ट्रगान कर 5000 पैकेट बूंदी प्रसाद वितरित किया गया।