वरिष्ठ पत्रकार मोहन थानवी को पितृशोक

वरिष्ठ पत्रकार मोहन थानवी को पितृशोक

बीकानेर,10 अक्टूबर 2023 वरिष्ठ पत्रकार व बहुभाषी साहित्यकार मोहन थानवी के पिताजी श्री रामचन्द्र थानवी का देहांत 10 अक्टूबर को हो गया है।
रामचंद्र थानवी के निधन के समाचार से बीकानेर सिन्धी समाज शोकमग्न है।
सिन्धी समाज की विभिन संस्थाओं व पत्रकार जगत के वरिष्ठ पत्रकारों ने मोहन थानवी को अपनी संवेदनाएं प्रकट की।