हरीशेवा संस्थान में हुआ निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं एवं शिक्षण सामग्री का वितरण

हरीशेवा संस्थान में हुआ निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं एवं शिक्षण सामग्री का वितरण

भीलवाड़ा,हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में रविवार 10 जुलाई 2022 को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं एवं शिक्षण सामग्री पेन, पेन्सिल, रबड़, शार्पनर का वितरण किया गया। हरी शेवा धर्मशाला एवं हंसगंगा हरीशेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा केजी से कक्षा 12वीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित हुए। बारिश के चलते भी इच्छुक छात्र-छात्राएं बड़े उत्साह उमंग से उपस्थित हुए। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचनो में बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने एवं उद्देश्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि जब ललक मन हो क्या आंधी क्या तूफान क्या बारिश मायने नही रखती, यह शिक्षा के प्रति जागृति का रूप है, जो व्यर्थ नहीं जायेगा। संत मयाराम ने बताया कि आज के कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत एवं अन्य  आवश्यक विद्यार्थियों ने अभ्यास पुस्तिकाएं एवं शिक्षण सामग्री प्राप्त किए। आज के कार्यक्रम में हरी शेवा के ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर सहित हरी शेवा संस्थान के सचिव हेमंत वच्छानी, पंकज आडवाणी, अमित खत्री, पल्लवी वच्छानी, रोमा नोतानी एवं हंसगंगा हरीशेवा भक्त मंडल ने सेवाएं प्रदान की।