कोटा मेडिकल कॉलेज के रेडियोलोजी विभाग ने महिला सर्किल के लिए लगाया मैमोग्राफी शिविर

कोटा मेडिकल कॉलेज के रेडियोलोजी विभाग ने महिला सर्किल के लिए लगाया मैमोग्राफी शिविर

कोटा  17 अप्रैल। कोटा मेडिकल कॉलेज के रेडियोलोजी विभाग की ओर से आज सिन्धु महिला सर्किल के सदस्यों के लिए "स्तन कैंसर जागरूकता और जांच" के लिए मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया।
कोटा मेडिकल कॉलेज के नवीन चिकित्सालय के  अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर सुशील ने इसे एक अनुकरणीय पहल बताया ।
रेडिओडायग्नोसिस की विभागाध्यक्ष डॉ  संगीता सक्सेना ने जागरूकता शिविर में भाग लेने वाली 
महिलाओं को कहा कि वो महिलाएं जिनके परिवार में किसी को स्तन कैंसर रहा हो,तथा वो सब जिन जिनकी उम्र  40 से अधिक है उन्हें हर वर्ष मैमोग्राफी करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी सलाह दी कि 20 वर्ष से 40 वर्ष की महिलाओं को अगर स्तन में गठान हो या कोई और परेशानी लगे तो उन्हें भी जांच करवानी  चाइये। डॉ संगीता सक्सेना ने बताया कि 20 से 30 वर्ष की महिलाओं में स्तन कैंसर  में केस मिले हैं । 
कोटा मेडिकल कॉलेज के नवीन चिकित्सालय के  अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर सुशील,सिन्धु महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्ष नीरी भावनानी, सचिव अश्वनी कृपलानी, सिन्धु सोशल सर्किल के अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी, सचिव किशन रतनानी, सलाहकार राज ठाकुर, के एल ग्वालानी  ने महिला सर्किल की ओर से  रेडिओडायग्नोसिस की विभागाध्यक्ष डॉ  संगीता सक्सेना , सहायक आचार्य डॉ अनिता मीणा, डॉ साधना त्यागी, पी जी की डॉ मेघा कक्कड़, डॉ काव्यांशी, डॉ शुभांगी मीणा, डॉ अतिशा जैन, मेडिकल स्टाफ सदस्य उषा, ममता, ऐश्वर्या और रेखा को इस शिविर के संचालन और  सहयोग करने के लिए सम्मानित किया।


साभार-किशन रतनानी