गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने मनमोहक रुप धारण कर सबका मन मोह लिया
बीकानेर 24.9.23
सहयोग पार्क पवनपुरी समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के साथ 5 दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन दिन महादेव बालानी व नीमा बालानी द्वारा गणेश जी पूजा अर्चना की गई। नन्हें मुन्हे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कार्यक्रम रखा, जिसमे बच्चों ने शिव पार्वती, भारत माता, कन्हा, गणेश, हनुमान, सैनिक, फौजी , पुलिस आदि के रूप मे प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चे कुणाल बालानी , प्रथम तुलसियानी, कार्तिक बालानी ,भूमिका तुलसियानी, योग्य तुलसियानी भाविक तुलसियानी, भाविका तुलसियानी, निमिषा तुलसियानी नक्श तुलसियानी, उर्वी चंदानी, कल्पना प्रसाद, दक्ष संगतानी, पार्थ केसवानी, जितेन लालवानी, पाखी संगवानी आदि बच्चों ने भाग लिया।
पुष्पा एलानी, , नीता तुलसयानी, पलक बालानी,भारती बेलानी, वीना मूलचंदानी, मनीषा केसवानी , आदि गीतों से भक्ति संगीत का वातावरण को आनंदित कर दिया।
5 दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक विजय एलानी ने बताया की धार्मिक कार्यक्रम के रविवार को गणपति विसर्जन होगा ।
कार्यक्रम मे, सुगन चंद तुलसयानी, अनिल तुलसयानी, धर्मेंद्र बेलानी , ललित तुलसयानी, , पलाश तुलसयानी, मनीष केसवानी, विमल तुलसयानी का व्यवस्थाओ मे सहयोग रहता है।