धूमधाम से मनाया जाएगा सिन्धी भाषा दिवस

धूमधाम से मनाया जाएगा सिन्धी भाषा दिवस

सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था (रजि),जयपुर के प्रवक्ता गोबिंद राम 'माया' ने बताया कि संस्था की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 13.02.2022 को भगवान श्री झूलेलाल मंदिर प्रांगण ,सेक्टरब6,जॉन 64,हीरा पथ मानसरोवर में सम्पन हुई।
बैठक में अध्यक्ष नरेश मखीजा द्वारा घोषित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया श्री मखीजा ने बताया की दिनांक 26 जनवरी 2022 को संस्था की स्थापना के सफलतम 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी गई एवं मुहं मीठा कराया गया दिनांक 10 अप्रैल 2022 को हर वर्ष की भांति धूमधाम के साथ 'सिन्धी भाषा दिवस' मनाया जाएगा। नवगठित कार्यकारिणी के सुझावों अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम को नए स्वरूप में मनाया जाएगा तथा नौजवान पीढ़ी को अधिक अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

महासचिव किशनलाल छतानी ने बताया कि सलाहकार सुरेश इनानी ने घोषणा की कि सिंधी भाषा दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक बालक- बालिका को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
 अंत में मुख्य संरक्षक श्री सुंदर ठाकुर द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया ।