राष्ट्रीय सिंधी मंच ने श्रद्धापूर्वक मनाई महाशिवरात्रि
भोपाल,
राष्ट्रीय सिंधी मंच की ओर से आज शिवरात्रि के अवसर पर गांधीनगर भोपाल स्थित महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना और महाआरती की गई !
इस अवसर पर जिला भोपाल के अध्यक्ष श्री हीरो इसरानी जी एवं श्री मुकेश साई जी के नेतृत्व में मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण किया गया साथ ही साथ भोपाल की महासचिव श्रीमती मुस्कान गुवालानी जी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक *अध्यक्ष रोशनलाल* उत्तवानी जी ने शिवरात्रि की सभी को बधाई देते हुवे कहा की आज का दिन दुर्लभ है !
मातृशक्ति दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को वंदन करते हुए संगठन की आवश्यकता और मजबूती के लिए समाज को जागृत किया !
और संगठन विस्तार में सभी को योगदान देने का निवेदन किया !
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में
राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिला भोपाल के वरिष्ठ संरक्षक सलाहकार श्री मुकेश साई जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वासु गुलानी जी प्रदेश अध्यक्ष राजू रमानी जी !
हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी !!
जगदीश यादव जी !
छेत्रीय पार्षद श्री लक्ष्मण राजपूत जी
वरिष्ठ समाजसेवी श्री मंशाराम आसवानी जी
श्री सेवक राम जी
श्री नानक राम जी
श्री हरीश सबनानी जी
चंदू भैय्या जी
जिला भोपाल मीडिया प्रभारी श्री अशोक तनवानी जी
श्री कमलेश रवलानी जी
साथ ही विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर पूनम चंदवानी जी निरंकारी मंडल की प्रमुख आशा तहलयानी जी के साथ साथ बड़ी संख्या में मात्रशक्तियो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया !