ब्यावर में मनाया संत कंवर राम का वर्सी उत्सव
ब्यावर :- दीन दुखियों की सेवा व गुरू को दिये वचनो का निष्ठापूर्वक पालन करने वाले अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का वर्सी उत्सव स्थानीय चर्च रोड स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में प्रेम प्रकाश आश्रम के संत श्री शंभूलाल जी के सानिध्य में मनाया गया.
संत श्री ने कंवरराम साहिब की जीवनी के अनेक वृतांत सुनाए एवं गुरू द्वारा किस प्रकार उन्हे बचपन से ही शिक्षा देकर जरूरतमंदो की सेवा कार्य करने का वचन लिया़.. बताया, उन्होने बताया कि गुरू के बताए मार्ग पर चलकर अमर हो गए व तत्कालीन ईश निन्दा के विरोधियों द्वारा गोली मारने से वे शहीद हो गए और अमर शहीद संत कंवरराम साहिब नाम हुआ.
इस अवसर पर रेशमा पुरस्वानी ने सिन्धियुनि जो सरताज हो सांई कंवरराम रे, कशिश पुरस्वानी ने मिठी बोलीन्दो हल्यो बोली, दादी जया देवनाना ने कोसा कुहिर खणी हल़्यो लता पुरस्वानी ने संतनि में संत कंवरराम आदि भजनो की प्रस्तुति दी
सिन्धी भगत (संगीतमय नृत्य नाटक के जरिए ईश प्रेम भक्ति हेतु प्रेरित करना) के तहत उन्हें जो भी राशि मिलती थी उसे जरूरतमंदो को बांट देते थे
आज वर्सी उत्सव कार्यक्रम में संत कंवरराम मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरूषोतम उतमचन्दानी, सचिव हरीकिशन वासवानी, लक्षमण दास गुरनानी, तमाकीमल सामतानी, लक्षमण हरवानी, होतचन्द वसन्दानी कमल सुन्दर चचलानी, दयाल प्रियानी, हरीकिशन तिलोकानी नानकराम आसनानी दयाल टिलवानी, नरेन्द्र भोजवानी , चन्द्र केसवानी, हरगुण लालवानी, मोहन लौहानी, मनीष आसनानी शंकर झूरानी, नंजय गंगवानी नरेश मंघनानी, भगवान डेटानी व प्रेम प्रकाश महिला मण्डली उपस्थित थे ।
साभार: कमल चचलानी, ब्यावर