चालिया महोत्सव की पूर्णाहूति ‘‘भजनों पर झूमें श्रृद्धालु‘‘
ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई..............
‘बीकानेर, ‘ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई‘‘ भजन पर थिरकते सिन्धी समाज के कलाकारों ने देर तक शमां बांधे रखा, अवसर था सिन्धी समाज ट्रस्ट संत कंवरराम धर्मशाला में चल रहे चालिया महोत्सव के समापन का। बुधवार को चालिया महोत्सव की पूर्णाहूति पर भारतीय सिन्धु सभा मातृ शक्ति सतसंग मंडली द्वारा भगवान झूलेलाल की अराधना व सतसंग कीर्तन किया गया।
चालिया महोत्सव की परम्परा के बारे में तेजप्रकाश, दीपचंद व मनुमल जी ने जानकारी सांझा की और प्रभात फेरी धोबी तलाई में निकाली। श्याम वाधवानी, धनश्याम सदारंगानी, पवन खत्री, कान्ता व भारती ने सिन्धी भजनों की प्रस्तुति दी। पूर्णाहुति पर संगत ने पूज्य ज्योति का पंचामृत से अभिषेक कर विसृजन निज मंदिर के जल कुंड में किया गया।
इस कार्यक्रम में तेजप्रकाश वलीरमाणी व रूखमणी आदि ने प्रभात फेरी निकाली। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक चलने वाले चालिया महोत्सव के समापन पर अदरास कर राष्ट्र की उन्नति की कामना की।