सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन

सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन

बीकानेर,दिनांक 15.06.2022 वार बुधवार 
भारतीय सिंधु सभा व अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय निःशुल्क बाल संस्कार शिविर का समापन ‘‘सिन्धियत जे करे मुखे घणों मान आहे‘‘ उद्घोष के साथ हुआ।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरालाल रिझवानी मानसिंह मामनानी, हासानंद मंगवाली व मातृशक्ति भारती गुवालानी व कान्ता हेमनानी थे। भगवान झूलेलाल का माल्यार्पण अनिल ढेम्बला, सुरेश केशवानी, पवन कुमार खत्री, अशोक खत्री व राजेश केशवानी ने किया।
झूलेलाल जी की रंग भरो प्रतियोगिता के बच्चों लतिका गोरवानी, लविना राजवानी, दिव्यांशी विवानी, हिमांशी रामनानी व वंशिका रामनानी को किशन सदारंगानी, नीता समनानी, दीपक आहूजा, हरीश चंदानी, पीताम्बर, हासानंद मंगवानी व हीरालाल रिझवानी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को भारतीय सिन्धू सभा की ओर से प्रमाण पत्र व अल्पाहार तथा अमरलाल मंदिर ट्रस्ट की ओर से गिफ्ट पैक दिया गया।