सिन्धी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय संगोष्ठी ’’सिन्धी भाषा ऐं संस्कृतीअ जो लागापो’’

सिन्धी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय संगोष्ठी ’’सिन्धी भाषा ऐं संस्कृतीअ जो लागापो’’

जयपुर, 8 अप्रेल (वि.) भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को 10 अप्रेल 1967 को मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा ’’सिन्धी भाषा ऐं संस्कृतीअ जो लागापो’’ विषयक राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन सोमवार, 10 अप्रेल, 2023 को अकादमी संकुल सभागार, जे-15, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा। 

अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि संगोष्ठी में सिन्धी भाषी विद्वान युवा पीढ़ी को मातृभाषा से जोड़ने के उपायों पर विमर्श करेंगे तथा मातृभाषा के महत्व से रूबरू करायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रमेश बोराणा होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अकादमी के पूर्व नरेश कुमार चंदनानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर की वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ.कमला गोकलानी करेंगी। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार हरीश करमचंदानी, ब्यावर के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अर्जुन कृपलानी एवं जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार गोबिन्दराम माया होंगे।