सिन्धु डांडिया सुरताल के पोस्टर का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में
कोटा 25 सितंबर । सिन्धु सोशल सर्किल द्वारा सिन्धु महिला सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल के सहयोग से आगामी एक व दो अक्टूबर को होटल फाइव फ्लावर्स अनंता एलीट में आयोजित होने वाले सिन्धु डांडिया सुरताल 2022 के पोस्टर का लोकार्पण माननीय लोकसभा अद्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में उनके निवास पर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर जी एम ए के अद्यक्ष राकेश जैन भी साथ थे । प्रारंभ में अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने शाल पहनाकर, सचिव किशन रतनानी और डांडिया पी डी अशोक झमटानी,संरक्षक पी एल चावला ने बुके भेंट करके लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें डांडिया में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया ।इस अवसर पर उपाद्यक्ष कमल सपरा, सहसचिव मनोहर दयानी,कोषाध्यक्ष मोहन इसरानी, कोर समिति सलाहकार विमल परियानी, रमेश आहूजा, राज ठाकुर, सिन्धु यूथ सर्किल अद्यक्ष दीपक राजानी,कार्यकारिणी सदस्य बाबू भाई पंजवानी, संतोष करमचंदानी, सामाजिक समिति चैयरमैन सी पी भावनानी भी उपस्थित थे ।