सशक्त समाज से ही मजबूत देश का निर्माण होता है- भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान
राज्य स्तरीय मुखी ऐं पंचायत सम्मेलन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता बैठक व प्रदेश कार्यकारिणी प्रवास कार्यक्रम
भारतीय सिन्धु सभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रथम चरण में 16 सितम्बर, 21 को अजमेर व पाली, 17 सितम्बर को सिरोही, जालौर व बाड़मेर 18 सितम्बर को जैसलमेर 19 सितम्बर को जोधपुर प्रवास किया गया।
द्वितीय चरण में 25 सितम्बर को निवाई, टोंक, सवाईमाधोपुर व कोटा 26 सितम्बर को भवानी मंडी(झालावाड़) व बूंदी में प्रवास किया गया।
तृतिय चरण में आज दिनांक 1 ऑक्टोबर को प्रातः 10 बजे सीकर व सायं 4 बजे रतनगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन वाधवानी ने भारतीय सिन्धु सभा द्वारा वर्ष 23 मार्च 2022 से 23 मार्च2023 को शहीद हेमू कालाणी शताब्दी वर्ष मनाए जाने एवं दिनांक 18-19 दिसम्बर को भीलवाड़ा में होने वाले प्रदेश स्तरीय मुखी सम्मेलन की तैयारियो की मध्यनजर राजस्थान में प्रवास किये जाने बाबत जानकारी देते हुवे प्रदेश की सिन्धी पंचायतो में एकता कायम करने के लिए व आपसी एकता करने एवं सामंजस्य स्थापित कर सिन्धु सभा द्वारा 18-19 दिसम्बर भीलवाड़ा में आयोजित प्रदेश स्तरीय मुखी सम्मेलन में भाग लेने का आव्हान किया, जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश की पंचायतो, उप पंचायत के प्रमुखो को आमंत्रित किया गया है।
समाज में फैली उदासीनता, अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता की कमी पर श्री वाधवानी ने कहा आपसी अविश्वास एवं उदासीनता से हमने सैकड़ो वर्षो तक मुगलो की व सैकड़ो वर्षो तक अंग्रेजो की गुलामी भोगी जब आजाद हुए तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के रूप नये पड़ौसी प्राप्त हुए। इस प्रकार आपसी सामंजस्यता की कमी के कारण देश, दुनिया, समाज एवं परिवारो को हमेशा भारी नुकसान हुआ है। इसलिए सशक्त समाज से ही मजबूत देश का निर्माण होता है।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवानी ने आगामी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष(23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023) को सम्पूर्ण देश में व राजस्थान की लगभग 200 नगर इकाइयों व 500 पंचायतों में भव्य रूप से मनाने, शहीद हेमू कालाणी के जीवन से प्रेरणा लेने व नवयुवकों, मातृशक्ति को जागरूक होने का आव्हान किया, साथ ही 23 मार्च 22 को अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सैन के स्मारक पर उपस्थित होकर शुभारंभ करने व 23 मार्च 23 को जयपुर में एक विशाल आयोजन किये जाने की जानकारी दी।
जयपुर महानगर मंत्री मूलचंद बसंताणी ने जानकारी दी कि भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका गूगल फार्म के माध्यम से पंजीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें कोई भी प्रतिभागी अपना पंजीकरण 31 अक्टूबर तक करवा कर भाग ले सकता हैं, जिसमें सिन्धी भाषा एवं संस्कृति को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियो केा 51000 तक ईनाम दिये जाएंगे।
बीकानेर संभाग प्रभारी टीकम पारवानी ने भारतीय सिन्धु सभा के कार्यो एवं उद्धेश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिन्धु सभा द्वारा सम्पूर्ण भारत में सिन्धी संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण एवं विकास के निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें सिन्धु सभा द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविरो का आयोजन, 10 अप्रेल को सिन्धी भाषा दिवस, शहीद हेमू कालाणी जन्म दिवस का आयोजन किये जाने की जानकारी दी।
विभिन्न नगरों में आयोजित बैठकों में वहाँ के प्रभावशाली पदाधिकारी, मुखी, मातृशक्ति व नवयुवक मंडलो के पदाधिकारियों के आपसी विचार विमर्श, शंकाओं का समाधान व इस जागरूकता अभियान को अनवरत जारी रखने का आश्वासन दिया, व तन, मन व धन से सहयोग करने का भरोसा जाहिर किया।