दीपों की रोशनी से जगमगाया झूलेलाल मंदिर

संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट झूलेलाल मंदिर युवा सिंधी मंडल भारतीय सिंधु सभा व मातृशक्ति मंडली के संयुक्त तत्वाधान के दूसरे चरण में झूलेलाल मंदिर के बहराणा साहब और झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष मातृशक्ति मंडली द्वारा 101 दीपों की दीपमाला जगाई गई और सत्संग भजन का आयोजन हुआ।
दीपमाला में पवन खत्री, मोहन सदारंगानी, मनीष भगत, सरला झांसीखेल, कांता हेमनानी, भारती ग्वालानी, कमला व लता सदारंगानी वर्षा लखानी, रुकमणी, गोपी, दिव्या वलीरमानी, लता वासवानी, निर्मला हरवानी, व पांच वर्षीय बालिका वंशिका सदारंगानी ने पहला दीप जलाया।
ट्रस्ट के संयोजक श्री किशन सदारंगानी व श्याम वाधवानी ने बताया कि 27 सितंबर 2022 को असूचंड के दिन दोपहर को 101 कन्याओं का पूजन किया जाएगा।