परीक्षार्थियों की सेवा को उठ खड़ा हुआ सिन्धी समाज

परीक्षार्थियों की सेवा को  उठ खड़ा हुआ सिन्धी समाज

राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा  REET-2021 में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए सिन्धी समाज ने अनुकरणीय पहल करते हुए बीकानेर ,ब्यावर, जोधपुर, नोहर , जयपुर , बालोतरा , श्री डु़ंगरगढ ,  अजमेर , रावला मंडी , बाड़मेर , केकडी, उदयपुर  में छात्र व छात्राओ के रुकने की अलग अलग व्यस्था की है।

प्राप्त समाचार अनुसार ब्यावर में सिंधु सेवा समिति व सिंधु सेवा समिति (महिला विंग) ,नोहर से सेवाराम मोटवानी (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में पूज्य सिन्धी पंचायत ,नोहर जिला हनुमानगढ़ व बाबा नार्मल मंडली एवं पूज्य झूलेलाल विकास सोसाइटी सोजती गेट ,जोधपुर   द्वारा पूज्य झूलेलाल मंदिर धर्मशाला सोजती गेट के अंदर, अमरलाल साहिब मंडल (रजि) सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क जयपुर,पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा ,सन्त कंवरराम धर्मशाला, अजमेर ,पूज्य गोसाई पदम सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड बाड़मेर, सिन्धी मंदिर बंजारा मोहल्ला घंटाघर केकडी ,सिन्धी मंदिर, नोहर ,श्री झुलेलाल भवन शक्ति नगर,उदयपुर ,श्री झुलेलाल भवन सेक्टर 4,उदयपुर , सिंधु भवन जवारनगर, उदयपुर ,श्री सुख दाम आश्रम सेक्टर 9,उदयपुर,साधु वासवानी सेंटर(सिंधी धर्मशाला), रथखाना कॉलोनी, बीकानेर  अदि पर सिन्धी समाज संस्थओ व् स्थानों पर सिन्धी समाज के अभ्यर्थियो के लिए रहने की उत्तम व्यस्था की है।

 लड़को व लड़कियों के ठहरने की व्यस्थाये अलग से की है वही प्राप्त समाचार अनुसार महिलाओ संबंधी व्यस्थाये समाज की महिला विंग देखेंगी।

नियम व् शर्ते 
आवास व्यस्था करने वाली संस्थओं ने अभ्यर्थियो से अपने आने की सूचना संस्था को पहले देने व प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की  फ़ोटो कॉपी साथ लाने की अपील की जिससे संस्थाएं अभ्यर्थियों के लिए बेहतर से बेहतर व्यस्थाये कर सके ।

किन से करे संपर्क