भगवंती नावाणी के जन्‍म दिवस और गोवर्धन भारती की स्‍मृति में ‘’सिन्‍धू’’ की ओर से ‘’कीअं विसारियां तोखे’’ कार्यक्रम का आयोजन

भगवंती नावाणी के जन्‍म दिवस और गोवर्धन भारती की स्‍मृति में ‘’सिन्‍धू’’ की ओर से ‘’कीअं विसारियां तोखे’’ कार्यक्रम का आयोजन

संत हिरदाराम नगर, भोपाल। सिंधी फिल्‍मों की प्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री स्‍वर कोकिला स्‍व. भगवंती नावाणी के जन्‍म दिवस के उपलक्ष्‍य एवं सिन्‍धी भाषा के मूर्धन्‍य गीतकार एवं साहित्‍यकार एवं नाटक निर्देशक गोवर्धन भारती के स्‍मृति में भोपाल की प्रमुख साहित्यक संस्‍था ‘’सिन्‍धु‘’ की ओर से 1 फरवरी मंगलवार के दिन संस्‍कार स्‍कूल, निर्मल नर्सरी, संत हिरदाराम नगर, परिसर  में सिन्‍धी कवि सम्‍मेलन और गीत-संगीत का कार्यक्रम ‘’कीअं विसारियां तोखे’’आयोजित किया गया है। 
 
इस कार्यक्रम में अपने सुरों से गीत-संगीत की महफिल को सजाने वाले प्रमुख गायक-गायिकाएं हैं – नारी लच्छवाणी, दिलीप लालवाणी, परसो नाथाणी, सपना लच्छवाणी, रचना लच्छवाणी, योगेश नागदेव, शुभम नाथाणी, द्रोपदी चन्‍दनाणी, रोशनी तनवाणी, और रिदिमा आसनाणी। जब कि अपनी कविताओं से कार्यक्रम को संवारेंगे प्रमुख कवि- भगवान बाबाणी, नंदकुमार सनमुखाणी, कनयो शेवाणी, ओम टहिल्‍याणी एवं सुश्री शोभा लेखवाणी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अभिनेता एवं टी.वी. एंकर मोहित शेवाणी करेंगे।  

नारी लच्‍छवाणी सचिव