बड़ी खबर! गिरधारी मनकानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के नए अध्यक्ष चुने गए

बड़ी खबर! गिरधारी मनकानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के नए अध्यक्ष चुने गए

जयपुर ,2024 पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत , जयपुर महानगर  के अध्यक्ष पद वर्ष 2024- 25 के चुनाव में गिरधारी लाल मनकानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।सिंधु सागर भवन ,कुम्भा मार्ग ,प्रताप नगर में मतदान संपन्न हुआ।सिंधी समाज के इस चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी विजय मामनानी और जितेंद्र मूलचंदानी ने बताया कि गिरधारी लाल मनकानी 47 वोट प्राप्त कर विजयी रहे ।उन्होंने तुलसी त्रिलोकानी को तीन वोटों से हराया ।तुलसी त्रिलोकानी को 44 वोट ,हेमन दास टेकचंदानी को 1 वोट प्राप्त हुआ।कुल 93 मतों में से 92 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

चुनाव अधिकारी दीपक वरंदानी,दिलीप पारवानी ,वासुदेव सामतानी ने शांति पूर्ण मतदान के लिए  सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

गिरधारी लाल मनकानी ने जीतने के बाद कहा कि वो समाज की एकजुटता और  समाज के चहुमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे।