चालिया महोत्सव के समापन पर अमर लाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रभात फेरी, कलश यात्रा और विविध कार्यक्रमों की भव्य तैयारी

चालिया महोत्सव के समापन पर अमर लाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रभात फेरी, कलश यात्रा और विविध कार्यक्रमों की भव्य तैयारी

बीकानेर: अमर लाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित झूलेलाल जी के 40 दिवसीय चालिया व्रत का समापन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश रिझवानी ने बताया कि समापन समारोह में 17 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो रथखाना, पवनपुरी, मुक्ता प्रसाद में गली-गली, घर-घर पहुंचेगी।

भव्य कलश यात्रा और भक्ति कार्यक्रम:

समापन समारोह में एक भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके साथ ही भक्ति कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सुगनचंद, विजय एलानी, मोहन हरवानी, हंसराज मूलचंदानी, विक्की चंदानी, बाबू चंदानी, दिलीप केसवानी, दौलत हरवानी, हेमंत मूलचंदानी, गिरधरगोरवानी, ढालूराम केशवानी, अनिल रिझवानी, टीकम पारवानी, कमल वासवानी, देवानंद केशवानी, दीपक मूलचंदानी, राजू मोटवानी, मोहन सत्यानी, हरिश चंदानी, सुरेश केसवानी सहित कई अन्य सदस्य इस भव्य आयोजन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दीपक आहूजा ने की पुष्टि: 

मंदिर ट्रस्ट के  दीपक आहूजा ने इस आयोजन की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर कार्यकारिणी की बैठक में इस समापन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी भक्तों को इस समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।

सिंधी समाज में उत्साह: 

झूलेलाल जी का 40 दिवसीय व्रत सिंधी समाज का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है। इस आयोजन का समापन समारोह पूरे सिंधी समाज के लिए एक उत्सव का अवसर होता है। इस बार भी समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।