सर्किल परिवार ने किया चेटीचण्ड जुलूस का स्वागत
कोटा,सिन्धु सोशल सर्किल,सिन्धु महिला सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल के पदाधिकारियों सदस्यों ने आज गुमानपुरा पुलिया के नीचे चेटीचण्ड के जुलूस का स्वागत पूरे उल्लास से किया। सबको प्रसाद वितरण भी किया गया। स्वागत के दौरान सर्किल संरक्षक पी एल चावला, अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी,सचिव किशन रतनानी, महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्षा नीरी भावनानी, सचिव अश्वनी कृपलानी, यूथ सर्किल के अद्यक्ष जितेंद्र साधवानी, सचिव दीपक राजानी आदि उपस्थित थे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वागत के साथ झूलेलाल के गीतों पर नृत्य भी किया ।
साभार-किशन रतनानी