सिन्धुपति ग्रुप द्वारा मनाया सिन्धी उतराण मेला

सिन्धुपति ग्रुप द्वारा मनाया सिन्धी उतराण मेला

भीलवाड़ा,सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) व सिन्धुपति महिला मण्डल भीलवाड़ा द्वारा ओम वाटिका में  भव्य सिन्धी उतराण मेले का आयोजन किया गया 
अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया कि संस्था द्वारा ये 7वा सिन्धी उतराण मेले का आयोजन था । मेले का शुभारंभ श्री गोविन्द धाम दरबार के संत श्री किशनलाल जी महाराज व संत श्री ईश्वर दास जी महाराज व माता श्री पारो बहन ने भगवान झूलेलाल साँई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । मेले में कई प्रतियोगिता ,सितोलिया, चेयर रेस, सवाल जवाब, पतंग बाजी, सिन्धी छैज, गरबा रखी गई जिसमें कई समाज जन ने भाग ले कर लुफ्त उठाया । प्रतियोगिता के रहे प्रथम , द्वितीय , तृतीय समाज जन को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
समाज सेवियो द्वारा कई बम्पर इनाम रखे गए थे बम्पर प्राइज में डबल बेड, tv, फ्रिज , वाशिंग मशीन, गीजर, साइकिल, ओवन, कूलर, होम थियेटर , मिक्सर आदि रखे गए जिनको लक्की ड्रा द्वारा कई समाज जन ने जीत कर खुशी जताई । मेले में कई समाज जन का विशेष सहयोग रहा । 
मेले के आयोजन में गुप्त समाज सेवियो ने अध्यक्ष दीपू सभनाणी को उनके सामज हित मे किये गए निस्वार्थ भावना से किये गए कार्यो के लिये उनको विशेष उपहार स्वरूप में हीरो बाइक दे कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन राहुल जेठानी ने किया ।
इस आयोजन में ,रमेश सभनाणी, जितेंद्र दरियानी, फतनदास लालवानी, विनोद झूर्रानी, महेश दरियानी, गोरधन जेठानी, अशोक जेठानी, भगवान दास ख़ूबवानी, कैलाश कृपलानी, कमल वेशनानी, कृपाल दास लखवानी, राजकुमार दरियानी, परमानंद गुरनानी, दीपक ख़ूबवानी, विजय लखवानी, दीपक मोतियानी, प्रेम मोतियानी, सुरेश पेशवानी, जितेंद्र पोपटानी, राजू पेशवानी, दीपक केशवानी, प्रदीप सावलानी, नरेश खेराजानी, गिरीश कृपलानी, सुरेश लोंगवानी,गोपाल लोंगवानी, प्रकाश मोटवानी व महिलाओ में मीना लिमानी, लता सभनाणी, नेहा लालवानी, ममता लालवानी, आशा लालवानी, पूनम मीरचंदानी, आदि सेकड़ो समाज जन का सहयोग रहा ।