राज्य स्तरीय मुखी सम्मेलन से लौटे बीकानेर सिन्धी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियो का हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर,10-11 सितम्बर को भीलवाड़ा में 2 दिवसीय सिन्धी समाज का राज्य स्तरीय पँचायत मुखी(मुखिया) सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें बीकानेर सिन्धी सेंट्रल पँचायत के मुखी श्री कमलेश सत्यानी व पदाधिकारी हसानन्द मंगवानी ,मान सिंह मामनानी, टीकम पारवानी ने भाग लिया ।
भीलवाड़ा से लौटे दल का भारतीय सिंधु सभा के किशन सदारंगानी, श्याम आहूजा, विजय एलानी, महादेव बालानी, सुगनचंद तुलस्यानी, तेजप्रकाश खत्री,अनिल डेम्बला , लक्ष्मण किशनानी, पवन खत्री ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीकानेर सिन्धी सेट्रल पंचायत मुखी श्री कमलेश सत्यानी ने बताया कि भीलवाड़ा में हुए राज्यस्तरीय मुखी सम्मेलन में पंचायतों का कार्य मजबूत हो और समाज में अधिक जुडाव करने के लिये क्रोध व अंहकार का त्याग करना होगा । संम्भाग प्रभारी श्री मान सिंह मामनानी ने कहा हम स्वयं सनातन धर्म स्थल से जुडाव रखेगें तो परिवार व समाज का भी जुडाव हो सकेगा। कोषाध्यक्ष
श्री. हसानन्द मंगवानी ने अपने विचारों में कहा हमे आपसी मत भेद का भाव न रखते हुए समन्वय की शुरूआत करनी होगी। युवा उपाध्यक्ष टीकम पारवानी ने वर्षभर हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ दिसम्बर माह में 30 दिवस राज्यभर में प्रत्येक तहसील तक रथयात्रा आयोजन व आगामी 21 जनवरी 2023 को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। सिन्धी गुरु सुरेश खेस्कवानी ने बताया कि सिन्धी भाषा व पाठ्यक्रम से अधिक से अधिक समाज जनों को जोड़ा जाएगा।