सिंध समाज ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
26 सितंबर,बीकानेर (सुजागु सिन्धी न्यूज़) अविभाजित भारत के सिंध से पधारे सिन्धी समाज के स्तम्भ स्वर्गीय दादा लोकुमल जी को आशीर्वाद भवन ,वल्लभ गार्डन में आयोजित रस्म पगड़ी के मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में समाज के मौजिज व्यक्तिओ व मातृ शक्ति ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया व दादा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व समाज से जुड़ी
सिन्धी सेंट्रल पंचायत-बीकानेर,
सिन्धी साहित्य समिति-बीकानेर,
भारतीय सिंधु सभा महानगर-बीकानेर,
अमरलाल मंदिर रथ खाना,
झूले लाल मंदिर पवनपुरी,
संत कंवर राम मंदिर रथ खाना,
संत कंवर राम धर्मशाल धोबी तलाई,
एक्टिव सिन्धी युथ विंग साधु वासवानी सेंटर रथ खाना,
बारह बंधु संस्था बीकानेर,
पार्षद वार्ड नंबर 8 झमन लाल गजरा,
पार्षद वार्ड नंबर 31प्रदीप कुमार द्वारा भेजे गए शोक संदेश पढ़ कर सुनाए गए।
किन्ही अपरिहार्य कारणों से रस्म पगड़ी में नही पहुच पाने वालो ने परिवार को व सुजागू सिंधी कार्यालय में फोन करके अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेषित की जिनमे श्री कमलेश सत्यानी, शिवाजी आहूजा,श्याम आहूजा, अखिलेश प्रताप सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे
*नियमित पाठक थे सुजागु सिन्धी के*
बीकानेर संभाग से एकमात्र प्रकाशित मासिक सिन्धी अखबार सुजागु सिन्धी के स्वर्गीय दादा नियमित पाठक थे व समाज की समस्यओं के बारे में खजांची मार्किट स्तिथ सुजागु सिन्धी कार्यलय में अक्सर चर्चा करते थे।
सुजागु सिन्धी परिवार दादा द्वारा समाज की एकता ,उत्थान,उचित परिवर्तनो के लिए गए प्रयासों को याद करते हुए शोकाकुल परिवार को गहरी संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्राथना करता है कि परिवार को दुख सहने की क्षमता दे।