सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता का फाइनल 23 जुलाई को ,कोटा के 10 फाइनलिस्ट भाग लेंगे
कोटा 21 जुलाई। सिन्धु सोशल सर्किल,कोटा और राजस्थान सिन्धी संगत की ओर से कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड में विजेता रहे10 फाइनलिस्ट सहित राजस्थान के कुल 38
प्रतियोगी 23 जुलाई को उदयपुर में होने वाले फाइनल राउंड में भाग लेंगे,जहां जूनियर और सीनियर वर्ग के 6 विजेताओं को एक लाख रुपए के नगद पुरुस्कार दिए जाएंगे ।
कार्यक्रम संयोजक किशन रतनानी ने बताया कि फाइनल राउंड में कोटा से जूनियर ग्रुप में कीर्ति माखीजा ,गुलशन माखीजा , मीत माखीजा ,सारांश गोधवानी और अभिषेक दरियानी ,सीनियर ग्रुप में कुनाल गोकलानी , चंद्रमोहन पमनानी और कपिल चावलानी,और सुपर सीनियर ग्रुप में हरीश कुमार पंजवानी व सावित्री गुप्ता भाग लेंगे।
अद्यक्ष राज ठाकुर ने बताया कि राजस्थान सिन्धी संगत के चेयरमैन हरीश राजानी के अभिनव प्रयासों से यह कार्यक्रम हो पाया है ।मुख्य संयोजक अनिता शिवनानी ने सभी ऑडिशन राउंड्स में स्वयं उपस्थित रहकर इनका बेहतरीन संचालन किया।
सह संयोजक विमल परियानी बताया कि कोटा से सर्किल के पदाधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।
संरक्षक मुरलीधर अलरेजा ने कोटा के विजेताओं को अग्रिम बधाई देते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।
BUY COTTON NIGHTY
https://meesho.com/womens-pure-cotton-maxi-nighty-nightgown-night-dress/p/3x54xh?_ms=1.2